महादेवी जी के इस संस्मरण को पढ़ते हुए आपके मानस-पटल पर भी अपने बचपन की कोई स्मृति उभरकर आई होगी, उसे संस्मरण शैली में लिखिए।

मैं बुंदेलखंड का निवासी हूँ| जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि बुंदेलखंड भारत के मध्य भाग में स्थित एक छोटा सा क्षेत्र है जो मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है| यहाँ के लोगों की आजीविका का मुख्य स्त्रोत कृषि है| एक बार की बात है मेरे गाँव के दो परिवार जिनके खेत एक दूसरे से लगे हुए थे उनके बीच में खेतों की सीमओं को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया| पहले तो वे दोनों ही परिवार बड़े ही शान्ति एवं अपनेपन से रहते थे लेकिन इस विवाद के पश्चात उनके बीच के संबंध बहुत गंभीर हो गए और इस स्थिति को बिगाड़ने में गाँव के कुछ लोगों ने भी गंभीर भूमिका निभाई| चूँकि एक परिवार हिन्दू था जबकि दूसरा परिवार मुस्लिम और इसी धार्मिक भिन्नता को देखकर गाँव के कुछ असामाजिक तत्वों ने इस परिस्थिति को बिगाड़ने में गंभीर भूमिका निभाई और उन दोनों परिवारों के बीच उत्पन्न हुए इस छोटे से विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया नौबत यहाँ तक आ गयी कि उन दोनों परिवारों के बीच में हर दिन झगडा होने लगा| परन्तु दोनों परिवारों के बुजुर्गों ने इस परिस्थिति को समझा और बीच बचाव किया और दोनों को समझाया कि इस प्रकार के विवाद में पड़ें जिसका कोई अर्थ नहीं और जो उन दोनों परिवारों के लिए हानिकारक है तब जाकर झगडा सुलझा और दोनों परिवारों के बीच फिर से पुराने संबंध स्थापित हो पाए|


8